हापुड़/धौलाना(अमित मुन्ना/संजीव वशिष्ठ)।
कृषि आंदोलन को लेकर धौलाना में लगाएं जाम को समाप्त करवानें के लिए जनपद की नवनियुक्त एडीएम ने कमांन संभालते हुए जाम लगा रहे किसानों के बीच पहुंची और जाम हटानें का अनुरोध किया। एडीएम के अनुरोध पर किसानों ने उनका मान रखते हुए तुरन्त ही जाम खोल दिया और ज्ञापन देकर वापस अपनें घरों को लौट गए।
जानकारी के अनुसार भाकियू के भारत बंद के आवाहन पर धौलाना में भी किसानों ने वशिष्ठ चौक पर जाम लगा दिया।
मौकें पर पहुंची एडीएम श्रद्धा शाडिल्यान ने जाम लगा रहे किसानों को समझा कर शान्त किया व उनका विभिन्न मांगों का ज्ञापन लेकर सभी को वापस भेज दिया ।
एडीएम के नम्र व्यवहार से किसान तुरन्त मान गए और वापस लौट गए । जाम खुलने से क्षेत्र के लोगो को बड़ी राहत मिल गई।