कमीश्नर पहुंचें आवास विकास कालोनीं ,सांसद व नगराध्यक्ष ने वितरित किया निःशुल्क राशन
हापुड़(अमित मुन्ना/गुड्डू शर्मा)। प्रधानमंत्री निशुल्क अन्न उत्सव को लेकर मंडलायुक्त सुरेन्द्र सिंह गुरुवार को हापुड़ के आवास विकास कालोनीं में पहुंच राशन व्यवस्था परखी।वहीं भाजपा सांसद व नगराध्यक्ष ने निःशुल्क राशन वितरण किया। गुरुवार को कमीश्नर सुरेन्द्र सिंह हापुड़ के मेरठ रोड़ के आवास विकास कॉलोनी स्थित प्रवीण त्यागी की सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान पर पहुंचे और उन्होंने नगर पालिका के पर्यवेक्षक विनयप्रकाश त्यागी के साथ सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान किया निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए। उधर राज्यसभा सांसद कांता कर्दम ,भाजपा नगर अध्यक्ष विनीत दीवान के साथ राशन की दुकान पर पहुंचकर 16 लाभार्थियों को सरकार द्वारा अन्न के थैले देकर सरकार की योजनाओं की जानकारी दी। इस अवसर पर मनीष अग्रवाल, एसडीएम सदर सत्यप्रकाश ,डीएसओ प्रीति शर्मा ,सभासद पति सत्ते,संदीप त्यागी दादरी वाले,सचिन सिरोही, संजीव शर्मा, लता, सीमा तनेजा,अमन चौधरी,मोहित त्यागी, सोना अग्रवाल, बबीता आदि उपस्थित रहे।