एलायंस क्लब डिस्ट्रिक-142 के अध्यक्ष मोहित अग्रवाल, सचिव अनुज गोयल व कोषाध्यक्ष मयंक गर्ग मनोनीत, मिली बधाईयां

एलायंस क्लब डिस्ट्रिक-142 के अध्यक्ष मोहित अग्रवाल, सचिव अनुज गोयल व कोषाध्यक्ष मयंक गर्ग मनोनीत, मिली बधाईयां

हापुड़ (यर्थाथ अग्रवाल मुन्ना)।

एलायंस क्लब डिस्ट्रिक-142 के गवर्नर सुनील शर्मा ने हापुड़ में एलायंस क्लब हापुड़ माधव का गठन सिटी हार्ट रेस्टोरेंट में कराया गया |
जिसके संरक्षक अनुज मित्तल (सीमा ग्राफिक्स), अध्यक्ष मोहित अग्रवाल (सुरुचि साड़ी), सचिव अनुज गोयल (लकड़ी वाले),
कोषाध्यक्ष मयंक गर्ग (सर्राफ), उपाध्यक्ष भुवन जैन, सहसचिव सौरभ मित्तल ,उपकोषाध्यक्ष नितिन गुप्ता, पीआरओ अरुण जिंदल का गवर्नर द्वारा नव गठित कमेटी का माला पहनकर स्वागत किया गया ।

कमेटी द्वारा भी डिस्ट्रिक गवर्नर सुनील शर्मा , मल्टीपल सचिव अनिल वाजपेई , डिस्ट्रिक सचिव सचिन अग्रवाल का माला एवं पटका पहनकर स्वागत तथा सम्मान किया गया

क्लब के नवनियुक्त अध्यक्ष मोहित अग्रवाल ने समाज सेवा द्वारा समाज के निम्न वर्ग को सहायता करना एवं समय समय पर पर्यावरण से संबंधित कार्य करने का कमेटी के समस्त पदाधिकारी एवं कार्यकारिणी सदस्यों को संकल्प कराया।

सचिव अनुज गोयल ने क्लब के समस्त सदस्यों को कंधे से कंधा मिलाकर कार्य करने का आह्वान किया गया !

कार्यक्रम में क्लब से हेमंत मित्तल,सुधीर गुप्ता,मुदित बंसल,सौरभ गर्ग,सचिन,ध्रुव गुप्ता,निशु अग्रवाल,तुषार गर्ग,प्रदीप गर्ग,शंशाक अग्रवाल,दीपक गर्ग,वरुण गोयल,दीपक गोयल आदि उपस्थित रहे !

Exit mobile version