एमएसपी से कम रेटों में सरसों की खरीद पर किसानों ने दिया धरना

मंडी में चार घंटे तक धरने पर बैठे रहे किसान, नहीं हुई खरीद

हापुड़। जिले में उत्पादित 60 हजार क्विंटल सरसों को एमएसपी पर बिक्री करना किसानों के लिए चुनौती साबित हो रहा है। बाजार में महज 4500 रुपये क्विंटल तक सरसों खरीद हो रही है, जबकि एमएसपी 5450 रुपये है।

मंडी में खरीद केन्द्र नहीं होने के विरोध में बृहस्पतिवार को किसानों ने प्रदर्शन किया। चार घंटे तक धरना जारी रहा, बाद में किसानों को मायूस ही लौटना पड़ा। भाकियू के प्रदेश उपाध्यक्ष रामपाल सिंह ने कहा कि 10 हजार क्विंटल से अधिक उत्पादन पर सरकारी खरीद केन्द्र की व्यवस्था कराने का प्रावधान है। इसके बाद भी हापुड़ के किसानों की सरकार अनदेखी कर रही है। कृषि विभाग ने अपने आंकड़ों में बताया है कि इस बार करीब 60 हजार क्विंटल सरसों उत्पादन का अनुमान है।

सरसों का एमएसपी 5450 रुपये क्विंटल है, जो शासन ने ही निर्धारित किया है। लेकिन बाजार में इतने दाम पर कोई सरसों खरीद को तैयार नहीं है। बड़ी संख्या में किसान बृहस्पतिवार को मंडी पहुंचे, लेकिन वहंा भी कोई खरीद केन्द्र नहीं मिला। इसके विरोध में किसान मंडी समिति कार्यालय के बाहर ही धरने पर बैठ गए।

किसानों की समस्या सुनने समिति के अधिकारी और कृषि अधिकारी पहुंचे। उन्होंने किसानों को सिर्फ आश्वासन देते हुए भाकियू कार्यकर्ताओं ने मामले में जल्द ही कलेक्टार का घेराव का ऐलान किया है।

Exit mobile version