एनसीसी की महिला एथलीटों की आर्थिक सहायतादेकर किया सम्मानित, खेल में भी महिलाओं ने पूरी दुनिया में अपना लोहा मनवाया-रेनू अग्रवाल
हापुड़ (अमित अग्रवाल मुन्ना)।
इनरव्हील क्लब, हापुड़ ग्रेटर ने बुद्धवार को दो एनसीसी की महिला एथलीटों को आर्थिक सहायता देकर सम्मानित किया। इनरव्हील क्लब हापुड़ ग्रेटर की अध्यक्षा श्रीमती रेनू अग्रवाल आज एसएसवी कॉलेज में एनसीसी की दो एथलीट्स खुशबू गौतम और मानसी को उनके स्पोर्ट्स कैरियर को देखते हुए उन्हें नगद प्रोत्साहन राशि देकर सम्मानित किया। श्रीमती रेनू अग्रवाल ने बच्चों को बताया कि उनकी संस्था उन छात्र-छात्राओं खासकर छात्राओं की मदद करने के लिए सदैव तत्पर रहती है जो कि किसी भी क्षेत्र में विशेष उपलब्धि हासिल करते हैं।
उन्होंने बच्चों से कहा कि हम चाहते हैं कि आप उत्तरोत्तर अपने कैरियर को आगे बढ़ाते रहें जिससे हमारे राष्ट्र का गौरव बढ़े और समाज सुदृढ़ बने।आज खेल में भी महिलाओं ने पूरी दुनिया में अपना लोहा मनवाया है। लेफ्टिनेंट (डॉ॰) मानवेंद्र सिंह बघेल ने कैडेट्स से कहा कि आप सिर्फ मेहनत करो, बाकी मार्ग में आने की आने वाली परेशानियों के बारे में हम सोचेंगे। आप भारत का भविष्य हैं, आप अगर आगे बढ़ेंगे तो राष्ट्र आगे बढ़ेगा।
इस अवसर पर इनरव्हील क्लब की पूर्व अध्यक्षा पारुल तथा डा॰ रूचि अग्रवाल उपस्थित थे।