उपप्रधान पद के प्रत्याशी जयप्रकाश वर्मा (मन्नी सर्राफ ) ने की मतदाताओं से मत व समर्थन देनें की अपील
हापुड़। श्री चण्डी मंदिर प्रबंध समिति (रजि.) के चुनाव में श्री चंड़ी मंदिर सेवा ग्रुप से प्रबंध समिति के उपप्रधान पद के प्रत्याशी जयप्रकाश वर्मा (मन्नी सर्राफ ) ने मतदाताओं से मंदिर के विकास के लिए उन्हें वोट व समर्थन करने की अपील की। उपप्रधान पद के प्रत्याशी जयप्रकाश वर्मा (मन्नी सर्राफ ) ने बताया कि मंदिर के विकास व सुचारू व्यवस्था की जायेगी और मां चंड़ी मंदिर में विकास कार्य करवाएं जायेगें।