उत्तर भारत के प्रमुख कार्तिक पूर्णिमा गंगा स्नान मेल की तैयारियों के बीच आबकारी विभाग ने की छापेमारी, शराब व उपकरण बरामद

उत्तर भारत के प्रमुख कार्तिक पूर्णिमा गंगा स्नान मेल की तैयारियों के बीच आबकारी विभाग ने की छापेमारी, शराब व उपकरण बरामद

हापुड़ । कार्तिक पूर्णिमा गंगा स्नान मेलों के मद्देनजर हापुड़ और अमरोहा के आबकारी विभाग ने संयुक्त छापामार कार्रवाई करते हुए तैयार शराब, लहन और उपकरण बरामद करने के साथ ही आरोपियों की तलाश भी कराई जा रही है। गढ़ खादर, ब्रजघाट और अमरोहा
के तिगरी धाम में 7 से 17 नवंबर तक आयोजित होने वाले कार्तिक पूर्णिमा गंगा स्नान मेलों को लेकर तैयारी जोरों पर चल रही हैं। उक्त तीनों मेलों में महिला बच्चों समेत पचास लाख से भी अधिक श्रद्धालु कई दिनों तक पड़ाव डालकर विभिन्न अनुष्ठान संपन्न करते हैं। इसके बाद भी कच्ची शराब का गोरखधंधा करने वाले लोग चोरी छिपे मेला स्थल पर शराब ले जाने में सफल हो जाते हैं।

हापुड़ और अमरोहा के आबकारी विभागं की संयुक्त टीम ने रात को गंगा क्षेत्र से जुड़े खादर वाले कई गांवों के जंगल से लेकर आंबादी में ताबड़तोड़ छापामारी की और जांच की।

मेरठ मंडल की आबकारी प्रवर्तन टीम के निरीक्षक योगेश गुप्ता, अशोक कुमार, राकेश कुमार, अमरोहा के जिला आबकारी अधिकारी और गढ़ की आबकारी निरीक्षक प्रियंका गुप्ता के नेतृत्व में लठीरा, मखदूमपुर, फरीदपुर एतमाली और नयागांव की आबादी समेत जंगल में छापामारी की गई।

Exit mobile version