आधी रात को प्रेमिका से मिलने आए प्रेमी को पकड़ परिजनों ने करवाई शादी

आधी रात को प्रेमिका से मिलने आए प्रेमी को पकड़ परिजनों ने करवाई शादी

हापुड़। थाना गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र में पड़ोस में रहने वाली अपनी प्रेमिका से मिलने आए एक प्रेमी को परिजनों ने पकड़ लिया और फिर रजामंदी से उनका निकाह करवा दिया।

गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र के एक मोहल्ला निवासी युवक का अपने ही पड़ोस में रहने वाली युवती से करीब पांच माह से प्रेम प्रसंग चल रहा है। देर रात को युवक प्रेमिका से मिलने के लिए उसके घर पर पहुंच गया। जहां पर आहट होने के कारण युवती के परिजन जाग गए और युवक को अपने घर में पकड़ लिया।

इसके बाद उसके परिजनों को भी बुला लिया गया। रविवार की दोपहर को दोनों पक्षों के गणमान्य लोगों के बीच वार्ता हुई। वार्ता के दौरान युवक और युवती का निकाह कराने का निर्णय लिया गया, जिसके बाद सादगी से निकाह संपन्न कराया गया।

Exit mobile version