श्री राम दरबार की प्रथम स्थापना वर्षगांठ पर किया संकीर्तन का आयोजन
हापुड़। सिद्धपीठ दक्षिणमुखी श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर कलेक्टर गंज में श्री राम दरबार स्थापना दिवस की प्रथम वर्षगांठ पर संकीर्तन का आयोजन किया गया, गौरतलब है कि पिछले वर्ष 22 जनवरी को जिस घड़ी व मुहूर्त में अयोध्या धाम में श्री राम लला की स्थापना की गई थी, उसी घड़ी में हनुमान मंदिर में भी राम दरबार की स्थापना की गई थी।
मंदिर ट्रस्ट द्वारा आयोजित संकीर्तन में सभी भक्तों ने खूब आनंद लिया, सभी भक्तों के द्वारा श्री राम नाम के भक्ति रस में डूबकर नृत्य कर अपने भाव प्रकट किए गए, तत्पश्चात आरती व हनुमान चालीसा का पाठ हुआ।
इस अवसर पर मंदिर के प्रधान सुभाष चंद्र सहगल व महिला प्रधान श्रीमती पुष्पा खरबंदा व ट्रस्ट के अन्य मेंबर मौजूद थे।