हाईवे किनारे फिर मिला एक व्यक्ति का शव,सिर में चोट मारकर हत्या की आंशका, पुलिस जांच में जुटी

हाईवे किनारे फिर मिला एक व्यक्ति का शव,सिर में चोट मारकर हत्या की आंशका, पुलिस जांच में जुटी

हापुड़ (यर्थाथ अग्रवाल मुन्ना)।

थाना बाबूगढ़ क्षेत्र में हाईवे किनारे फिर एक व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी फ़ैल गई। मृतक के सिर में चोट मारकर हत्या की आंशका जताई जा रही है।पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

जानकारी के अनुसार थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के गांव अल्लीपुर में उपेड़ा मार्ग पर खेतों में सोमवार सुबह एक 55 वर्षीय व्यक्ति का शव पड़ा मिला। सुबह ग्रामीण जब खेतों पर जा रहे थे, उनकी नजर खेतों में पड़े शव पर पड़ी। जिसे देख उनके होश होश हो गए, शव मिलने की जानकारी क्षेत्र में आग की तरह फैला गई। मामले की जानकारी मिलने पर ग्रामीणों की भीड़ एकत्र हो गई और पुलिस को घटना की जानकारी दी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर जांच शुरू कर दी।

थाना प्रभारी विजय गुप्ता ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक के सिर पर चोट के निशान है।

Exit mobile version