सोशल मीडिया पर भगवान श्री राम पर आपत्तिजनक कॉमेंट करने वाला गिरफ्तार,भेजा जेल

सोशल मीडिया पर भगवान श्री राम पर आपत्तिजनक कॉमेंट करने वाला गिरफ्तार,भेजा जेल

हापुड़। थाना धौलाना क्षेत्र में
भगवान श्री राम के खिलाफ सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी करने के आरोप में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।

धौलाना कै गांव बासतपुर से पकड़े गए आरोपी पुष्पेंद्र के पास से पुलिस ने मोबाइल फोन भी बरामद किया है।

थाना प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र बिष्ट के अनुसार, वे पुलिस टीम के साथ क्षेत्र में गश्त कर रहे थे जब एक मुखबिर से सूचना मिली कि गांव बासतपुर का रहने वाला पुष्पेंद्र सोशल मीडिया पर भगवान श्री राम के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणियां कर रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस टीम तत्काल गांव बासतपुर पहुंची।

पुलिस को देखकर आरोपी भागने का प्रयास करने लगा, लेकिन पुलिस ने उसे पकड़ लिया। आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। पुलिस अब बरामद किए गए मोबाइल फोन की जांच कर रही है।

Exit mobile version