श्रीचंड़ी मंदिर प्रबंध समिति के मोहित जैन मंत्री, बब्बू उपप्रधान,अंकुर उपमंत्री निर्वाचित, लोगों ने दी बंधाईया

श्रीचंड़ी मंदिर प्रबंध समिति के
मोहित जैन मंत्री, बब्बू उपप्रधान,अंकुर उपमंत्री निर्वाचित, लोगों ने दी बंधाईया

हापुड़ (अमित अग्रवाल मुन्ना)।

सिद्धपीठ श्री चंडी मंदिर प्रबंध समिति के रविवार को हुए चुनाव में संजय गुप्ता टायर वालें अध्यक्ष, बब्बू उपप्रधान, मोहित जैन आचार वालें मंत्री,अंकुर कंसल उपमंत्री, संजीव विजयंत कोषाध्यक्ष पद पर निर्वाचित किए गए। जिससे लोगों ने उन्हें बंधाईया दी।

जानकारी के अनुसार हापुड़ के एस एस वी इंटर कालेज में रविवार को आयोजित हुए श्री चंडी मंदिर प्रबंध समिति के चुनाव में हुए चुनाव में संजय गुप्ता टायर वालें अध्यक्ष, बब्बू उपप्रधान, मोहित जैन आचार वालें मंत्री,अंकुर कंसल उपमंत्री, संजीव विजयंत कोषाध्यक्ष पद पर निर्वाचित किए गए। जिससे लोगों ने उन्हें बंधाईया दी।

Exit mobile version