छात्रा को बहला फुसलाकर कर भगा ले गया युवक , एफआईआर दर्ज
हापुड़। थाना धौलाना क्षेत्र निवासी एक छात्रा को गांव का ही एक युवक बहला फुसलाकर कर भगा ले गया। पुलिस ने तहरीर पर एफआईआर दर्ज जांच शुरू कर दी।
धौलाना क्षेत्र के गांव निवासी व्यक्ति ने बताया कि तीन दिन पूर्व 14 वर्षीय पुत्री को एक युवक बहला फुसलाकर अपने साथ ले गया था। पुत्री को काफी तलाश करने के बाद भी पुत्री का पता नहीं चला।
सीओ विनीता चौहान ने बताया कि मामलें में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी।