आईपीएल मैच में सट्टा लगानें वालें दो सटोरियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार,2.47 लाख रुपए, लेपटॉप, मोबाइल बरामद
हापुड़ (अमित अग्रवाल मुन्ना)।
थाना हापुड़ देहात पुलिस ने क्षेत्र में गश्त के दौरान आईपीएल मैच खिलवाने वालें दो सटोरिएं को गिरफ्तार कर सट्टा रैकेट का भंडाफोड़ करते हुए 2.47 लाख रुपए, लेपटॉप, मोबाइल, गाड़ी बरामद की हैं।
सीओ वरुण मिश्रा ने बताया कि देहात पुलिस व एसओजी ने रेंकी कर आईपीएल मैच में सट्टा लगाने वालें दो सटोरियों हापुड़ के मौहल्ला गद्दापड़ा निवासी अजीम व मजीदपुरा निवासी अराफात को ततारपुर गोल चक्कर के पास से गिरफ्तार कर 2.47 लाख रुपए, लेपटॉप, मोबाइल, गाड़ी बरामद की हैं, जबकि तीन सट़रिए पुराना बाजार निवासी निशु उर्फ नीरज लाल व इमरान उर्फ इम्मू व दिल्ली निवासी निक्कू फरार हो गए।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार सटोरिए क्रिकेट लाइव गुरु एप्प के माध्यम से आईपीएल मैच का स्कोर टारगेट चिन्हित कर करते थे।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार सटोरियों से उनके अन्य साथियों के बारें में पूछताछ की जा रही है।
पूछताछ पर स्टोरियों ने बताया कि हम . हिमाशु, फुरकान, उर्फ, दास निशु उर्फ नीरज लाल, इमरान उर्फ इम्मू व निक्कू के साथ काम करते है।