हापुड़ । हापुड़-पिलखुवा विकास प्राधिकरण ने हाफिजपुर पुलिस के सहयोग से चार प्रकरणों में ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की। इससे अवैध प्लाटिंग करने वालों में हड़कंप मच गया।
हापुड़-पिलखुवा विकास प्राधिकरण की टीम ने इमटौरी-चितौली रोड स्थित 10 हजार वर्ग मीटर में गोपाल कुमार आर्य, शहनवाज द्वारा 8 हजार वर्ग मीटर, मोहम्मद हाजी आय्यूब और शाहिद मंसूरी द्वारा 4 हजार वर्ग मीटर, आस मौहम्मद, गुड्ड और देवेन्द्र आढ़ती द्वारा 2700 वर्ग मीटर और रवि, चांद मौहम्मद, मौहम्मद जरार द्वारा 6 हजार वर्ग मीटर में की जा रही प्लाटिंग को ध्वस्त करने की
सचिव प्रदीप कुमार ने अवैध निर्माण और अवैध प्लाटिंग करने वालों को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण से बिना मानचित्र स्वीकृत कराए अवैध निर्माण व प्लाटिंग की जाती है, तो उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी। इस मौके पर प्रवर्तन प्रभारी प्रवीण गुप्ता, अवर अभियंता राकेश सिंह तोमर एवं प्राधिकरण का सचल दस्ता मौजूद रहा।