अमेरिका में हिंदी नाटिका की हुई  प्रस्तुति, हापुड़ निवासी अरूण अग्रवाल बने जज

हापुड़/अमेरिका (यर्थाथ अग्रवाल मुन्ना)।
अमेरिका में भारतीय संस्कृति का झंडा बुलंद करते हुए ‘भ्रष्टाचार की जड़’ नामक नाटिका का भव्य प्रस्तुतीकरण किया गया। जिसमें हापुड़ निवासी अरूण अग्रवाल ने जज की भूमिका निभाई।

अमेरिका के शहर वर्जीनिया के डलस सीनियर सेंटर में भारत के स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित वृहत कार्यक्रम में लेखन और निर्देशक हरीश नवल के निर्देशन में ‘भ्रष्टाचार की जड़’ नामक नाटिका का भव्य प्रस्तुतीकरण हुआ। जिसमें जज की भूमिका
हापुड़ के पटेलनगर ने निवासी
व समाजसेवी अरूण अग्रवाल ने निभाई। नाटक में कथ्य के अनुसार एक कोर्ट ट्रायल में भ्रष्टाचार की जड़ अंततः भ्रष्ट राजनेता पाये जाते हैं।
जज की भूमिका में अरुण अग्रवाल, उद्योगपति बने मिगलानी , फ़िल्म निर्देशिका की भूमिका की स्नेह सुधा नवल ने, डॉक्टर बनीं मधु खरे , ठेकेदार बने भारत भूषण, ओथर थीं सविता अग्रवाल , रजिस्ट्रार की भूमिका की चारू महाजन जी ने और पब्लिक प्रोसिक्यूटर बने हरीश नवल ने भूमिका निभाई।

समाजसेवी अरूण अग्रवाल ने बताया कि अत्यंत सीमित साधनों द्वारा अभिनीत ऐसी प्रस्तुतियों को भी सेंटर में पसंद किया जाता है। पूर्णतः भरे सभागार में लगभग 300 दर्शक थे। नाटिका को बहुत सराहना उपलब्ध हुई।

Exit mobile version