अधिग्रहण भूमि को लेकर भाकियू भानू ने किया हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण पर धरना प्रदर्शन, दिया ज्ञॉपन


हापुड़।हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण द्वारा पूर्व में अधिगृहीत किसानों की भूमि की समस्याओं के समाधान को लेकर भाकियू भानू के नेतृत्व में सैकड़ों किसानों ने प्राधिकरण का घेराव कर हंगामा व नारेबाजी करते हुए धरना दिया।
जानकारी के अनुसार हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण द्वारा योजनाओं के लिए किसानों की भूमि का अधिग्रहण किया था।
भारतीय किसान यूनियन (भानू) के जिलाध्यक्ष पवन हुण व राजेंद्र गुर्जर ने बताया कि अधिग्रहण संबंधित समस्याओं का समाधान प्राधिकरण द्वारा नहीं किया जा रहा हैं। जिससे किसान परेशान हैं। प्राधिकरण ने सस्तें में जमीन लेकर मंहगे दामों में बेच दी। जिससे किसान अपनें आपको ठगा सा महसूस कर रहा हैं।
उन्होंने कहा कि प्राधिकरण अधिकारियों ने यदि शीघ्र समस्याओं का समाधान ना किया,तो 11 जनवरी को किसान फिर से धरनें पर बैठ जायेंगे।
धरनें में राजवीर भाटी, मोनिका तेवतिया, संजय त्यागी, निमाम सैफी, हरिप्रकाश सहितसैकड़ों किसानों ने प्राधिकरण पर धरना दिया।

Exit mobile version