अगामी बजट में व्यापारियों को राहत देने के लिए व्यापार मंडल ने वित्त मंत्री को सम्बोधित ज्ञापन डीएम को सौंपा

एनबीटी न्यूज,हापुड़।

केन्द्र सरकार द्वारा लाएं जानें बजट में
व्यापारियों को राहत देने के लिए उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के पदाधिकारियों ने वित्त मंत्री को सम्बोधित 11 सूत्रीय मांग को लेकर डीएम को ज्ञापन सौंपा।

डीएम मेंधा रूपम को सौंपें ज्ञापन में कहा गया कि महंगाई को देखते हुए नगद लेन-देन की सीमा को बढ़ाकर एक लाख रुपए की जाए व व्यापारी पैंशन योजना चालू की जाए एवम 1.5 करोड़ तक टर्नओवर वाले व्यापारियों को जीएसटी से छूट प्रदान की जाए , 28%जीएसटी दरों के स्लैब में भी कटौती करके 18% तक किया जाए।

उन्होंने कहा कि आयुष्मान कार्ड की तरह व्यापारी स्वास्थ्य सुरक्षा कार्ड बनाए जाए ,जिससे व्यापारी बीमार होने की दशा में इलाज करा सके ,साथ ही जीएसटी रिटर्न लेट फाइल करने पर विलम्ब शुल्क को भी समाप्त किया जाए।

ज्ञापन देने वालों में जिलाध्यक्ष प्रदीप गर्ग हाइड्रो वाले, विपिन पंसारी, विनीत जैन कसेरे, राजीव अग्रवाल, एडवोकेट विवेक गर्ग, नितिन , वीरेश सिरोही, राजेश सिंघल, स्पर्श मंगल आदि मौजूद थे।

Exit mobile version