भारत विकास परिषद सृष्टि शाखा पिलखुवा द्व ारा आर्ट एंड क्राफ्ट का प्रशिक्षण

हापुड़/पिलखुवा।
भारत विकास परिषद सृष्टि शाखा पिलखुवा द्वारा तृतीय दिवस पर आर्ट एंड क्राफ्ट का प्रशिक्षण प्रांतीय अध्यक्ष इंदु वार्ष्णेय जी द्वारा दिया गया ।
प्रांतीय अध्यक्ष इंदु वार्ष्णेय ने कहां की सृष्टि शाखा की सभी बहने समय के साथ प्रत्येक कार्य को करती हैं मैं उनको बहुत बहुत साधुवाद देती हूं इंदु वार्ष्णेय जी ने बहुत सारे गिफ्ट आइटम्स बनाने सिखाए ।बास्केट बनाना , वॉल हैंगिंग, फ्लावर मेकिंग ,डेकोरेशन करना सिखाया।
अतिथि के रूप में राष्ट्रीय कार्य कार्यकारिणी सदस्य गुरु वंदन छात्र अभिनंदन ने कहा कि सृष्टि शाखा गठन के समय से ही प्रत्येक कार्य बहुत सुंदर तरीके से करती आ रही है।
प्रांतीय मार्गदर्शक वागीश दिनकर ने काव्यमय सारगर्भित उद्बोधन दिया।
.. जिला संरक्षक विजेंद्र गर्ग ने कहा कि सृष्टि शाखा प्रत्येक कार्यक्रम में हमेशा रहता हूं सभी कार्यक्रम सराहनीय है। कवि अशोक गोयल ने कविता सुनाकर सभी को भावविभोर कर दिया ।
.. बीना गोयल ने बहुत ही सुंदर काव्यमय मंच संचालन किया। रानी बंसल ,नीरा कंसल लविता बंसल, मानसी मित्तल ने सभी अतिथियों का स्वागत किया ।
कार्यक्रम में प्रांतीय महिला संयोजिका मुक्ता अग्रवाल ,प्रांतीय वित्त सचिव विपिन अग्रवाल ,मीनाक्षी गोयल, गुंजन कंसल, कोमल कंसल कुसुम जी, पायल बंसल, सीमा बंसल, सुधा गर्ग, उषा मित्तल, पूनम सिंघल, अलका अग्रवाल, पूजा गुप्ता ,पवन मांगलिक नेहा जैन ,रेखा अग्रवाल श्वेता गोयल, श्वेता बंसल निशा तायल आशीष गुप्ता आंचल अग्रवाल,स्वाति कंसल उपस्थित थे।

Exit mobile version