तेरवीं में गए पत्रकार के पिता पर गांव के हिस्ट्री सीटर एवं उसके दो लड़कों ने किया जानलेवा हमला

पूर्व में जिला बदर भी रह चुका है हिस्ट्री सीटर टोनी उर्फ नागेंद्र

पीड़ित की तहरीर पर कप्तान ने दिए आरोपियों को गिरफ्तार कर विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करने के आदेश
हापुड़ :
जनपद हापुड़ के गांव बजदा खुर्द निवासी 75 वर्षीय रिटायर्ड अध्यापक वीरेंद्र सिंह दिनांक 26 दिसंबर को अपनी भाभी की 13वीं में शरीक होने अपने पुस्तैनी गांव गए थे जहां मौजूद हिस्ट्री सीटर और जिला बदल रह चुके टोनी उर्फ नागेंद्र एवं उसके दो लड़के जिनके नाम क्रमशः है निशु उर्फ प्रदीप एवं भोलू उर्फ प्रिंस है तीनों ने मिलकर अचानक बुजुर्ग पर लात घुसो से हमला बोल दिया मौके पर मौजूद बुजुर्ग के दूसरे भतीजे सुनील उर्फ जबरा ने अपने चाचा को उनके चुंगल से छुड़ाया और अपने भतीजे द्वारा बुजुर्ग को घर छुड़वा दिया । गांव समाज के सामने उपरोक्त युवकों द्वारा मार पिटाई किए जाने पर शारीरिक एवं मानसिक प्रताड़ना झेल रहे बुजुर्ग को इतना आत्मज्ञानी हुई की घर पहुंच कर उसने आत्महत्या की कोशिश की उपरोक्त घटना की सूचना रिश्तेदार से मिलने पर बुजुर्ग के बेटे ने तत्काल हापुड़ कप्तान से मिलकर बुजुर्ग की आपबीती सुनाई क्रमवार घटना सुनकर हापुड़ कप्तान ने संबंधित थाने के कोतवाल को उपरोक्त आरोपियों को गिरफ्तार कर मुकदमा पंजीकृत करने के आदेश दिए हैं कल हुई इस घटना से पीड़ित का परिवार डरा और सहमा हुआ है गौरतलब है कि उपरोक्त हिस्ट्रीसीटर टोनी उर्फ नागेंद्र पीड़ित एवं पीड़ित की भाभी दोनों की पुश्तैनी जमीन पर अवैध कब्जा किए हुए हैं जिसकी जांच उच्च अधिकारी स्तर पर चल रही है जमीन पर इस अवैध कब्जे के चलते उपरोक्त हिस्ट्री सीटर एवं उसके दोनों लड़कों ने इस वारदात को अंजाम दिया है वहीं दूसरी और कोतवाली पुलिस ने पीड़ित को उपचार हेतु मेडिकल के लिए भेज दिया है गौरतलब है की बुलडोजर बाबा कहे जाने वाले योगी आदित्यनाथ की सरकार में जहां एक तरफ शासन प्रशासन भू माफियाओं को ढूंढ ढूंढ कर अवैध कब्जा की गई संपत्तियों पर बुलडोजर चला रही है वहां जिला बदल रह चुका एक कुख्यात अपराधी लगातार खुलकर बार बार अवैध कब्जे एवं जानलेवा हमले जैसी वारदातों को अंजाम देकर शासन प्रशासन को खूनी चुनौती दे रहा है

Exit mobile version