गालीबाज दरोगा हुआ लाईन हाजिर, वीडियो हुआ था वायरल

हापुड़। बहादुरगढ़ थाने के बाहर एकत्र भीड़ को हटाने के दौरान अमर्यादित भाषा का प्रयोग करने के मामले में उच्चाधिकारियों के ने थाने में तैनात एसआई वासुदेव सिंह को लाइन हाजिर कर दिया है। मामले की वीडियो वायरल होने के यह कार्रवाई की गई है।

थाना क्षेत्र के एक गांव में कुछ लोगों के बीच विवाद हो गया था। विवाद होने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने वहां से कुछ लोगों को हिरासत में लिया। दोनों ही पक्षों के लोग थाने के बाहर एकत्र हो गए। भीड़ को देखकर वहां तैनात उप निरीक्षक वासुदेव सिंह ने महिलाओं समेत अन्य लोगों को हटाने के लिए गाली-गलौज करते हुए अमर्यादित भाषा का प्रयोग किया। इस दौरान पीड़ित पक्ष ने एसआई के गाली गलौज देने का वीडियो वायरल कर दिया। बायरल वीडियो की गोपनीय जांच गई, जिसमें उपनिरीक्षक प्रथम दृष्टया दोषी पाए गए। सीओ की जांच रिपोर्ट के बाद एसपी अभिषेक वर्मा ने तत्काल प्रभाव में उप निरीक्षक वासुदेव को लाइन हाजिर कर दिया।

एसआई वासुदेव खिलाफ भारतीय किसान यूनियन के मंडल युवा अध्यक्ष जीते चौहान समेत अन्य कार्यकर्ताओं में भी थाने में हंगामा किया था। सीओ आशुतोष शिवम ने बताया कि बहादुरगढ़ थाने में तैनात उप निरीक्षक वासुदेव को लाइन हाजिर कर दिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।

Exit mobile version