एमएसपी सहित किसानों की सभी मांगें पूरी नहीं होने तक आंदोलन अभी जारी रहेगा, अफवाहों पर ध्यान न दे किसान- राकेश टिकैत


हापुड़। भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि किसानों को धरना खत्म होने की अफवाह से दूर रहने की बात कहीं
दिल्ली के गाजीपुर बार्डर पर केंद्र के तीन नए कृषि कानूनों के होने के बाद भी किसान अपनी कई अन्य मांगों को लेकर अभी धरना दे रहे है।
उन्होंने कहा कि एमएसपी सहित किसानों की सभी मांगें पूरी नहीं होने तक आंदोलन अभी जारी रहेगा। टिकैत में कहा कि दिल्ली की सीमाओं पर उन्हें बैठे हुए एक साल से अधिक समय हो गया है। सरकार ने तीनों ‘काले कानूनों’ को वापस भले ही ले लिया हो, लेकिन न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) समेत कई अन्य मुद्दे पर सरकार ने मौन धारण किया हुआ है। सरकार इस मुद्दों पर किसानों से कोई बात नहीं कर रही है। जब तक किसानों की सभी मांगें पूरी नहीं होतीं तब तक किसान दिल्ली की सीमाओं से हटने वाले नहीं हैं। क्योंकि सरकार ने तीनों कृषि कानून वापस लेने का ऐलान भले कर दिया हो, लेकिन किसान शुरू से एमएससी पर गारंटी कानून मांग रहे थे, जिसको लेकर सरकार ने अभी तक कोई जवाब नहीं दिया है, इसलिए किसानों का आंदोलन अभी खत्म नहीं होगा। उन्होंने कहा कि कुछ लोगों धरना खत्म होने की अफवाह की जा रही है। सभी को ऐसी अफवाह से दूरी बनाए क्योंकि धरना अपनी मांगों को पूरी होने तक जारी रहेगा

Exit mobile version