जनसंख्या नियंत्रण क़ानून की मांग को लेकर राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन डीएम को सौंपा

, हापुड़।

जनसंख्या समाधान फ़ाउंडेशन की हापुड़ टीम के नेतृत्व में सदस्यों ने देश में जनसंख्या नियंत्रण क़ानून की मांग को लेकर मंगलवार को राष्ट्रपति को सम्बोधित एक ज्ञापन डीएम व एसडीएम को सौंपा।

फ़ाउंडेशन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं प्रदेश प्रभारी गोवा राजेंद्र गुर्जर ने बताया की प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद ने देश मे 1950 से 2015 तक जनसंख्या वृद्धि के आँकड़े प्रस्तुत किए जिसमें हिन्दुओं की जनसंख्या 7-82 प्रतिशत घटी व 43-15 प्रतिशत मुस्लिम जनसंख्या बढ़ी है इस तरह का असंतुलन देश के लिए सही नहीं है जबकि ये सरकारी आँकड़े 2015 तक के है 2024 तक के आँकड़े अगर आते हैं तो बहुत ही चोकाने वाले होंगे ये आँकड़े हम पिछले 10 वर्षों से सरकार को बता रहे हैं फ़ाउंडेशन की टीम ने पुरे देश में सर्वे किया ओर उसके आँकड़ो की पूरी सर्वे रिपोर्ट की पीडीएफ़ व बुक तैयार करके सरकार को भी सोपी थी ।

ज़िलाध्यक्ष सुन्दर कुमार आर्य ने कहा कि देश में चुनाव के तुरंत बाद देश में सख़्त जनसंख्या नियंत्रण क़ानून बनाएं, जिसमें दो से तीसरा बच्चा पैदा करने पर दम्पति का वोट राईट ख़त्म किया जाये व सभी सरकारी सुविधाओं से वंचित किया जाएं।

डीएम प्रेरणा शर्मा ने टीम को राष्ट्रपति व पीएम को ज्ञापन भेजनें का आश्वासन दिया।

इस मौकें पर राजेंद्र गुर्जर, सुन्दर कुमार आर्य, सारिका सिरोही,शशि गोयल, ईश्वर कुमारी सिसोदिया,दुरगेश तोमर,ओमप्रकाश कुमार, कटार सिंह गुर्जर, प्रदीप शर्मा, महेंद्र त्यागी, अमरेश तयागी , लाखन सैनी आदि मौजूद थे।

Exit mobile version