हापुड़। श्री चंडी मंदिर प्रबंधक समिति हापुड़ के प्रधान नवनीत अग्रवाल की शादी वर्षगांठ पर जगत श्री महारानी श्री चंडी मैया जी का आशीर्वाद प्राप्त किया और मन्दिर कमेटी के सदस्य विशाल मित्तल जी के सुपुत्र का सीबीएसई बोर्ड अच्छे रिजल्ट 96% आने के खुशी में मैया रानी के चरणों में सबसे पहले आशिर्वाद प्राप्त किया।
इस मौकें पर मंदिर के मंत्री मोहित जैन, कोषाध्यक्ष संजीव विजयंत , लोकेश ,सिम्पल , आशुतोष रस्तोगी , विशाल मित्तल , मोहित बंसल , हर्ष अग्रवाल आदि ने मौजूद रहे।