हापुड़ । थाना हापुड़ क्षेत्र के मेरठ रोड स्थित रेलवे ट्रैक पर युवक का शव मिला है। परिजनों ने युवक के साथ अनहोनी की आशंका जताई है। वहीं, परिजन हत्या का आरोप लगा रहे हैं। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, परिजनों ने कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
थाना देहात क्षेत्र के गांव असौड़ा के राजकुमार ने बताया कि वह अपनी पत्नी राज दुलारी, पुत्र दिनेश (23), रोहन, अरुण, कपिल व संदीप के साथ रहते हैं। शनिवार शाम दिनेश अपनी नौकरी से घर लौटा था। अपने मालिक से वह 5500 रुपए लेकर घर आया था। इनमें से 2500 रुपए उसने अपनी मां को दे दिए थे। बाकी के तीन हजार रुपए लेकर वह अपने दोस्तों के साथ घर से चला गया था।
देर रात साढ़े 11 बजे दिनेश ने छोटे भाई रोहन को कॉल की थी लेकिन, वह रिसीव नहीं कर सका। करीब 12 बजे रोहन नींद से जागा तो उसने दिनेश को कॉल की लेकिन, कॉल रिसीव नहीं हुई। देर रात पुलिस ने मेरठ रोड स्थित एक अस्पताल के पास से गुजर रही रेलवे ट्रैक पर एक युवक का शव पड़ा देखा। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। मृतक की शिनाख्त दिनेश के रूप में होने पर पुलिस ने उसके परिजनों को सूचित किया।
ट्रैक पर फेंका गया है। कोतवाली प्रभारी नीरज कुमार ने बताया कि मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।