वृंदा शर्मा ने हाईस्कूल में 98.4 अंक लाकर किया परिवार का नाम रोशन
हापुड़ (अमित अग्रवाल मुन्ना)।
आर्य कन्या पाठशाला के रिटायर्ड आफिस सुप्रिटेंडेंट की पोती व सर्राफा कारोबारी की बेटी ने हाईस्कूल में 98.4 अंक लाकर परिवार का नाम रोशन किया।
हापुड़ के न्यू शिवपुरी निवासी व आर्य कन्या पाठशाला के रिटायर्ड आफिस सुप्रिटेंडेंट शिवकुमार शर्मा की पोती व सर्राफा कारोबारी विवेक शर्मा की बेटी व डीपीएस की कक्षा दस की छात्रा वृंदा शर्मा ने हाईस्कूल में 98.4 अंक लाकर परिवार का नाम रोशन किया। लोगों ने उन्हें बंधाईया दी।