रिटायर्ड बैंक अधिकारी की पोती ने किया नाम रोशन,बड़े होकर बनना चाहती है अंतरीक्ष वैज्ञानिक
हापुड़ (अमित अग्रवाल मुन्ना)
। आशीष गुप्ता की बेटी परनिका गुप्ता ने सीबीएसई इंटर (पी सी एम) में 95.4% अंक प्राप्त किए।
हापुड़ नगर की राधापुरी कालोनी निवासी समाज सेवी रविंदर कुमार गुप्ता (पीएनबी) की पोती व आईटी प्रोफेशनल आशीष गुप्ता व स्वीटी गुप्ता की बेटी परनिका गुप्ता (डीपीएस हापुड़ स्कूल की छात्रा) ने सीबीएसई इंटर (पी सी एम) में 95.4% अंक प्राप्त कर परिवार का नाम रोशन किया। लोगों ने परनिका व परिवार को बधाई दी।
परनिका ने बताया कि वह बडी होकर अंतरिक्ष वैज्ञानिक बनना चाहती है।