महिलाओं ने हापुड़ में मनाया वेलेंटाइन डे

महिलाओं ने हापुड़ में मनाया वेलेंटाइन डे

हापुड़

हापुड़। लायंस क्लब हापुड़ गौरव द्वारा यहां रेलवे रोड स्थित रॉयल पैलेस में वेलेंटाइन डे उत्सव धूम धाम के साथ मनाया गया।समारोह की मुख्य अतिथि,डा प्रेमलता तिवारी,डा नीलम सिंह एवं मंजू त्यागी ने दीप प्रज्वलन करके समारोह का शुभारंभ किया।
संस्था अध्यक्ष पारुल जिंदल ने कहा मनुष्य के हृदय में प्रेम का स्थान भगवान के द्वारा बनाया गया है।प्रेम के बिना जीवन की कल्पना ही नहीं की जा सकती।प्रेम इस दुनिया का सबसे निर्मल, पावन एवं खूबसूरत अहसास है।प्रेम मानव जीवन की नींव है।
सचिव डा आराधना बाजपेई ने कहा कि प्रेम इंसान को ईश्वर के द्वारा दिया गया एक अनमोल उपहार है। प्रेम प्रकृति के कण कण में समाहित है।
जहां प्रेम और भक्ति नहीं है,वहां परमात्मा नहीं है।” प्रेम से रहो दोस्तो,जरा सी बात पर रूठा नही करते,पत्ते वही सुंदर दिखते हैं,जो शाख से टूटा नहीं करते”
वरिष्ठ पदाधिकारी सिमरन गोयल ने कहा प्रेम अनमोल है प्रेम इंसान को जीना सिखाता है। प्रेम के बिना इंसान अधूरा है। प्रेम एक सुखद अहसास है।प्रेम मानव जीवन का सार है।
कोषाध्यक्ष डा सीमा सिंह ने कहा प्रेम हमें यह आश्वासन देता है कि दुनियां में हम अकेले नहीं हैं प्यार का अहसास हमें जिंदा रखता है।
इस अवसर पर अनीता गुप्ता, रेखा सिंह,दीपिका सिंघल,रुचि गोयल, डा सुनीता शर्मा, शालू ग्रोवर,श्रुति,संतोष शर्मा,मधु गर्ग सोना,सुनीता स्वामी,जागृति,मनीषा,उपस्थित थे।

 

Exit mobile version