देश के पहले गंगा ग्राम पुष्पावती पूठ और शंकराटीला गांव में पहुंचे तो ग्रामीणों ने जोरदार तरीके से स्वागत

देश के पहले गंगा ग्राम पुष्पावती पूठ और शंकराटीला गांव में पहुंचे तो ग्रामीणों ने जोरदार तरीके से स्वागत

गढ़मुक्तेश्वर

 

विधायक हरेन्द्र सिंह तेवतिया देश के पहले गंगा ग्राम पुष्पावती पूठ और शंकराटीला गांव में पहुंचे तो ग्रामीणों ने जोरदार तरीके से स्वागत किया। पूठ और शंकराटीला में दस-दस लाख रुपये की लागत से निर्मित सीसी रोड़ का उदघाटन करते हुए विधायक ने कहा कि क्षेत्र में जनहित के कार्यो को वरीयता देकर पूरा कराना लक्ष्य है। पुष्पावती पूठ और शंकराटीला में विधायक निधि से निर्मित 20 लाख रुपये की लागत से बनाई गई सीसी रोड़ से ग्रामवासियों को राहत मिलेगी। कार्यक्रम में कहा कि प्रदेश में योगी सरकार ने बाहुबलियों को नदारत कर दिया है। प्रदेश में सुशासन और भयमुक्त का माहौल है। देश में डबल इंजन की सरकार तीसरी बार मोदी सरकार बनाये जाने के लिए जनता के आर्शीवाद की जरुरत है। इस मौके पर महेश केवट, दिनेश तोमर, कलुवा प्रधान सहित काफी संख्या में ग्राम वासी मौजूद रहे।

Exit mobile version