रैली निकालकर ग्रामीणों को विधिक साक्षरता के लिए जागरूक किया

रैली निकालकर ग्रामीणों को विधिक साक्षरता के लिए जागरूक किया

हापुड़

हापुड़। विधिक सेवा दिवस के अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के निर्देश पर गांव मुरादपुर स्तिथ प्राथमिक पाठशाला में विधिक साक्षरता व जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान स्कूल शिक्षिकाओं द्वारा स्कूली बच्चों ने गांव में रैली निकालकर ग्रामीणों को विधिक साक्षरता के लिए जागरूक किया।
स्कूल अध्यापिका शायरा बानो ने बताया कि विधिक सेवा दिवस के अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के निर्देश पर बृहस्पतिवार को जनपद के समस्त तहसीलों, ब्लॉक स्तर एवं विद्यालय स्तर पर रैलियों का आयोजन किया गया। इसी क्रम में स्कूली बच्चों द्वारा गांव में रैली निकालकर ग्रामीणों को विधिक साक्षरता के लिए जागरूक किया गया।
इस अवसर एडवोकेट सत्यवीर सिंह, अध्यापिका बबिता रानी, पूनम रानी व शिक्षामित्र रानी मौजूद रहीं।

Exit mobile version