विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन जनपद के चारो विकास खण्ड की ग्राम पंचायतों में किया गया

विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन जनपद के चारो विकास खण्ड की ग्राम पंचायतों में किया गया

हापुड़

हापुड़ । विकास खण्ड हापुड़ की ग्राम पंचायत नली हुसैनपुर, हाजी उदयपुर में विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन विभिन्न-विभिन्न विभागो की स्टॅाल लगाकर आम जनमानस को जागरूक किया गया। पंचायती राज विभाग की स्टॉल पर स्वच्छ भारत मिशन-(ग्रामीण) योजनान्तर्गत शौचालय की मांग करने वाले व्यक्तियों के आवेदन-पत्र लिये गये। और ग्राम में गंदगी न फैलाने के सम्बन्ध में आमनमानस को जागरूक करते हुए स्वयं अपने घर के सामने साफ-सफाई किये जाने के सम्बन्ध में प्रेरित किया गया। इसी क्रम में खाद्य आपूर्ति विभाग के द्वारा उज्जवला योजना के सम्बन्ध में आमजनमानस को प्रेरित किया गया। कृषि विभाग, समाज कल्याण विभाग, सहकारिता विभाग, चिकित्सा विभाग, ग्राम्य विकास विभाग के द्वारा एन0आर0एल0एम0 से सम्बन्धित स्टॉल लगाकर अपने-अपने विभाग की योजनाओं के सम्बन्ध में आमजनमानस को प्रेरित किया गया। मौके पर उपस्थित श्री प्रवेन्द्र सिंह ग्रुप-बी सीनियर टैक्नीशियन असिस्टैन्ड कृषि विभाग के नोडल अधिकारी के द्वारा भी विभिन्न-विभिन्न योजनाओं के सम्बन्ध में आमजनमानस को जागरूक किया गया। सहायक विकास अधिकारी-पं0, सहायक विकास अधिकारी-कृषि, सहायक विकास अधिकारी-समाज कल्याण, सहायक विकास अधिकारी-सहकारिता, सहित अन्य विभागों अधिकारी मौके पर मौजूद थे। इसी क्रम में विकास खण्ड धौलाना की ग्राम पंचायत डूहरी में जिला पंचायत राज अधिकारी श्री वीरेन्द्र सिंह ने स्वयं प्रतिभाग करते हुए स्वच्छ भारत मिशन-ग्रामीण की योजनाओं से आमजनमानस को आच्छादित किया गया जिला पंचायत राज अधिकारी के द्वारा आमजनमानस को स्वच्छता रखे जाने हेतु प्रेरित किया गया। ग्राम पंचायत में किसी भी जनमानस की समस्या हेतु पंचायत घर पर ग्राम पंचायत सचिव को अपना प्रार्थना-पत्र दिये जाने हेतु प्रेरित किया गया। ग्राम पंचायत डूहरी में श्री नरेश तोमर जिलाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी के द्वारा भी केन्द्र सरकार एवं राज्य सरकार के द्वारा संचालित की जा रही योजनाओं के सम्बन्ध में आमजनमानस को जागरूक किया गया। उपनिदेशक-कृषि के द्वारा भी अपने विभाग से संचालित योजनाओं के सम्बन्ध में ग्राम पंचायत डूहरी के आमजनमानस को जागरूक करते हुए योजनाओं के लाभ लिये जाने हेतु प्रेरित किया गया। जिला समाज कल्याण अधिकारी के द्वारा भी शादी अनुदान जैसी विभागीय योजनाओं के सम्बन्ध में आमजनमानस को जागरूक किया गया। ग्राम पंचायत सौलाना में विभिन्न विभागों के द्वारा अपनी-अपनी स्टॉल लगाकर आमनमानस को अपने-अपने विभाग की योजनाओं के सम्बन्ध में जागरूक किया गया निशान्त शिशौदिया ब्लाक प्रमुख धौलाना के द्वारा भी सरकार के द्वारा संचालित की जा रही योजनाओं के सम्बन्ध में जागरूक किया गया मौके पर श्री शिवकुमार जिला समाज कल्याण अधिकारी, प्रीति रानी पूर्ति निरीक्षक, सहायक विकास अधिकारी-पं0,सहायक विकास अधिकारी-कृषि, सहायक विकास अधिकारी-आई0एस0बी, सहित आदि अधिकारी मौजूद थे।

Exit mobile version