जीएसटी में अवैध वसूली के विरोध में टैक्स अधिवक्ताओं ने अधिकारियों के विरुद्ध किया धरना-प्रदर्शन

जीएसटी में अवैध वसूली के विरोध में टैक्स अधिवक्ताओं ने अधिकारियों के विरुद्ध किया धरना-प्रदर्शन

, हापुड़।

केंद्रीय वस्तु एवं सेवाकर (सीजीएसटी) कार्यालय में
जीएसटी रजिस्ट्रेशन में अनियमितता व अवैध वसूली के आरोप लगाते हुए टैक्स अधिवक्ताओं ने धरना प्रदर्शन कर जमकर हंगामा व नारेबाजी की।

टैक्स बार एसोसिएशन के अध्यक्ष एडवोकेट मनीष कुमार राय ने गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि जीएसटी पंजीयन प्रक्रिया में अधिकारी नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं। नियम के अनुसार, ऑनलाइन आवेदन के बाद अधिकारियों को भौतिक सत्यापन के लिए मौके पर जाना चाहिए,
लेकिन एक अधिकारी सत्यापन के लिए स्थल पर नहीं जाते। वे आवेदकों को कार्यालय बुलाकर अवैध शुल्क की मांग करते हैं। शुल्क न देने पर वे 20-25 दिन बाद दस्तावेजों में कमियां निकालते हैं। फिर कारोबारियों को बार-बार कार्यालय बुलाकर परेशान करते हैं।

अधिवक्ताओं ने बताया कि विरोध करने पर उनके साथ भी अभद्र व्यवहार किया जाता है। इस मामले में विभाग के सहायक आयुक्त वीके सिंह से शिकायत की गई है। आयुक्त ने समस्या के समाधान का आश्वासन दिया है।

Exit mobile version