सौरभ हत्याकांड की तरह पत्नी कर सकती है हत्या,तीन बच्चों के साथ एसपी के पास पहुंचा पति, एसपी ने दिए जांच के आदेश
हापुड़।
थाना हापुड़ देहात क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति अपने तीन बच्चों के साथ एसपी आफिस पहुंचा, जहां उसने सौरभ हत्याकांड की तरह पत्नी पर हत्या करने का अंदेशा जताते हुए पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई हैं।
जानकारी के अनुसार हापुड़ देहात क्षेत्र के गांधी विहार निवासीमनोज ने बताया कि उसकी शादी 4 फरवरी 2012 को हिन्दू रीति रिवाज से हुई थी। पीड़ित की पत्नी शादी के बाद से ही लगातार अपने जीजा के यहां जाने की जिद करते हुए उसे प्रताड़ित कर रही है। पीड़ित की पत्नी ने महिला थाने में भी अलग होने की मांग करते हुए प्रार्थना पत्र दिया था। जहां पर सामाजिक एवं पारिवारिक लोगों के बीच महिला थाना पुलिस द्वारा आपसी समझौते के बाद पीड़ित की पत्नी को उनके साथ रहने के लिए मना लिया था। पीड़ित के तीन बच्चे हैं। जिनमें दो लड़के और एक लड़की है। लेकिन उसकी पत्नी लगातार उसे प्रताड़ित कर रही है।
पीड़ित युवक ने कहा कि सौरभ हत्याकांड के बाद से पत्नी का व्यवहार उग्र हो गया है। वह उसके साथ नहीं रहने की जिद करती है। पीड़ित युवक ने गुहार लगाई कि उत्तर प्रदेश में पत्नियों के द्वारा अपने पति के साथ किए गए हत्या जैसे अपराध को ध्यान में रखते हुए वह डरा हुआ है। उसके साथ भी मेरठ के सौरभ हत्याकांड जैसी घटना ना हो जाए। पीड़ित को अपनी हत्या के बाद अपने तीनों बच्चों की परवरिश के साथ-साथ उसके जीवन की भी चिंता का भय बना हुआ है।
उन्होंने बताया कि सौरभ हत्याकांड और उदय हत्याकांड जैसी घटना मेरे साथ न घट जाए। मेरी पत्नी अपने प्रेमी के साथ मिलकर मुझे ना मार दे। मेरे बच्चे अनाथ हो जाएंगे।
एसपी कुंवर ज्ञान्जय सिंह ने बताया कि मामले में जांच के निर्देश दिए गए हैं। दोनों की काउंसलिंग करवाई जायेगी।