शराब ठेके के विरोध में महिलाओं ने किया जमकर हंगामा व प्रर्दशन

शराब ठेके के विरोध में महिलाओं ने किया जमकर हंगामा व प्रर्दशन

हापुड़।

थाना पिलखुवा क्षेत्र के एक गांव में म खुल रहे नये शराब ठेके के विरोध में मंगलवार को महिलाओं ने जमकर हंगामा व प्रर्दशन किया।

पिलखुवा क्षेत्र के गांव गालंद में मंगलवार को लोगों ने शराब के ठेके का विरोध करते हुए हंगामा व प्रदर्शन कर अपना विरोध जताया।

उन्होंने बताया कि शराब का ठेका गांव के बीचोंबीच खोला जा रहा है। इसके पास ही एक स्कूल और मंदिर स्थित है। उनका मानना है कि ठेका खुलने से कई समस्याएं पैदा होंगी। शराब पीने वालों की भीड़ जमा होगी। इससे महिलाओं और स्कूली छात्राओं को आने-जाने में परेशानी होगी।

ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि वे किसी भी स्थिति में शराब का ठेका नहीं खुलने देंगे। उन्होंने कहा कि अगर जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन किया जाएगा।

Exit mobile version