छापेमारी करने गई विजिलेंस टीम

छापेमारी करने गई विजिलेंस टीम

हस्तिनापुर

क्षेत्र के रानी नंगला गांव में तड़के करीब साढ़े तीन बजे गांव में छापेमारी करने गई टीम को ग्रामीणों ने बंधक बना लिया। बाद में भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारी भी मौके पर पहुंच गए और विद्युत विभाग के उच्चाधिकारियों को मौके पर ही बुलाने की मांग करने लगे। इसके बाद भाकियू पदाधिकारियों ने थाने पर धरना दे दिया। बाद में एसडीएम के हस्ताक्षेप से मामला शांत हुआ।

फोटो लेते ही ग्रामीणों ने बनाया बंधक

गांव रानी नंगला में शुक्रवार की प्रात विद्युत विजिलेंस के जेई विरेंद्र कुमार‚ एसआई जसवीर सिंह‚ हेडकांस्टेबल शादाब‚ प्रदीप व गुलाब छापेमारी के लिए पहुंच गए। जैसे ही टीम ने फोटोग्राफी शुरु की तो ग्रामीण एकत्र हो गए और ग्रामीण नरेंद्र के मकान में टीम के सभी सदस्यों को बैठा लिया। सूचना मिलते ही भारतीय किसान यूनियन टिकैत के पदाधिकारी भी गांव में पहुंच गए और विद्युत विभाग के उच्चाधिकारियों को मौके पर ही बुलाने की बात करने लगे।

ग्रामीण बोले- छापेमारी के नाम पर घर में घुस जाती है टीम

ग्रामीणों का कहना है कि जिलाधिकारी और विद्युत विभाग के अधिकारियों के सख्त निर्देश हैं कि सूर्यास्त के बाद व सूर्योदय से पहले किसी के घर में कोई छापामारी नहीं की जाएगी। टीम छापेमारी के नाम पर किसी के भी घर में घुस जाती है। गांवों में सब आंगन में ही सोते है और टीम छत पर चढकर फोटोग्राफी कर रही है। ये सब नही चलेगा। विजिलेंस के अधिकारियों की मनमानी कर रहे है और पैसों की वसूली करते है।

थाना पुलिस मौके पर पहुंची। थाना प्रभारी रमेश चंद शर्मा ने ग्रामीणों व भाकियू पदाधिकारियों को समझाने का प्रयास किया परंतु वे भड़क गए। इसके बाद एसडीएम मवाना के हस्तक्षेप से चार घंटे बाद विजिलेंस टीम व ग्रामीण थाना पर पहुंचने के लिए सहमत हुए। कुछ देर बाद आक्रोशित ग्रामीण व भारतीय किसान यूनियन के सैकड़ों पदाधिकारी थाना पर पहुंच गए और थाना परिसर में ही धरना शुरु कर दिया।

विजिलेंस ने मानी गलती तो समाप्त हुआ धरना

थाना पहुंची सीओ विजिलेंस मंजू शुक्ला ने भी ग्रामीणों व कार्यकर्ताओं को समझाने का प्रयास किया परंतु वे नही माने। लगभग एक घंटे बाद एसडीएम मवाना अखिलेश यादव व सीओ आशीष शर्मा थाना पहुंचे और कार्यकर्ताओं से वार्ता की। इसके बाद सीओ विजिलेंस ने विजिलेंस की ओर से कोई भी कार्यवाही न होने व भविष्य में नियमानुसार छापेमारी करने पर ही धरना समाप्त हुआ।

इस मौके पर भाकियू टिकैत जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी‚ प्रधान सोहनवीर पोसवाल‚ नरेश मवाना‚ हर्ष चाहल‚ मदनपाल यादव‚ अनूप‚ बबलू‚ जज सिंह‚ नवीन यादव‚ विपिन गुर्जर‚ इकरामुद्दीन‚ मोहित‚ ऋषि यादव‚ बंटी प्रधान‚ हरविंदर सिंह‚ रवीश यादव‚ अंकित चौधरी‚ विपुल‚ जोहल‚ विनय आदि रहे।

Exit mobile version