हापुड़(अमित अग्रवाल मुन्ना)
जनपद में पहली बार एसपी नीरज जादौन ने साइबर क्राइम की बढ़ती शिकायतों को लेकर हेल्पलाइन नं. 9520864950 जारी किया हैं।
एसपी नीरज जादौन ने बताया कि जनपद हापुड़ में साइबर क्राइम से संबंधित शिकायतें प्राप्त हो रही हैं, इन शिकायतों का समयबद्ध तथा गुणवत्तापूर्वक निस्तारण हेतु कुछ समय पहले पुलिस ऑफिस में साइबर सेवा केंद्र प्रारंभ किया गया है। इस साइबर सेवा केंद्र का एक मोबाइल नंबर है जो कि 9520864950 है।
उन्होंने बताया कि इस मोबाइल नंबर पर आप कॉल, व्हाट्सएप या S.M.S भी कर सकते हैं। आपकी जो भी साइबर क्राइम संबंधी शिकायतें हैं, उनका समयबद्ध तरीके से गुणवत्तापूर्वक निस्तारण कराने का प्रयास किया जाएगा। आप अपनी शिकायत पुलिस ऑफिस में आकर भी साइबर सेवा केंद्र में दे सकते हैं। आपकी शिकायत का तत्काल समयबद्ध तरीके से निस्तारण किया जाएगा।