जोरदार धमाके के साथ ढह गई दो मंजिला अवैध पटाखा फैक्ट्री, तीन की मौत

जोरदार धमाके के साथ ढह गई दो मंजिला अवैध पटाखा फैक्ट्री, तीन की मौत

गाजियाबाद:

दो मंजिला अवैध पटाखा फैक्ट्री धमाके के साथ जमींदोज हो गई। दो बहनों और एक किशोर की मौत हो गई। पांच घायल हैं. घायलों का दिल्ली के जीटीबी अस्पताल में इलाज चल रहा है. फैक्ट्री संचालक व मकान मालिक फरार है। धमाके के बाद पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल उठ रहे हैं. वह खुद ही पटाखे छुपाने में लगी थी.एक घंटे तक मीडियाकर्मियों को मौके पर जाने की इजाजत नहीं दी गई. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, मलबे में बुलडोजर से पटाखे दबाए जा रहे थे। इसी दौरान पहले से घायल किशोर के ऊपर मलबा गिर गया और उसकी मौत हो गई. स्थानीय लोगों ने बताया कि शनिवार सुबह 10 बजे मजदूर फैक्ट्री पहुंचे.

400 मीटर तक गूंजी आवाज

आबादी में बनी फैक्ट्रियों में बड़ी मात्रा में सल्फर, पोटाश और पटाखे बनाने का कच्चा माल रखा हुआ था। महविश और उसके दो बेटे इमरान और बाबू, शाइस्ता और उसकी दो बेटियां अलीशा और अलीना, गीता, नूरी फैक्ट्री में काम कर रहे थे। करीब ग्यारह बजे फैक्ट्री में जोरदार धमाका हुआ। धमाका इतना जोरदार था कि इसकी आवाज 400 मीटर दूर तक सुनाई दी.

Exit mobile version