गढ़ मुक्तेश्वर की दो ग्राम पंचायतें सम्मानित

गढ़ मुक्तेश्वर की दो ग्राम पंचायतें सम्मानित

हापुड: स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण 2023 में अच्छा प्रदर्शन करने वाली गढ़ मुक्तेश्वर विकास खंड की दो ग्राम पंचायतें भैना सदरपुर और रहरवा को सोमवार को पंचायत निदेशालय में स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत आयोजित एक समारोह में राज्य स्तरीय पुरस्कार से सम्मानित। इस पुरस्कार के लिए 75 जिलों में से 60 ग्राम पंचायतें चुनी गई

gram panchayat
gram panchayat

 

जिनमे से दो जनपद हापुड़ की हैं। भैना सदरपुर के ग्राम पंचायत सचिव विनोद त्यागी ने जिला पंचायत राज अधिकारी वीरेंद्र सिंह के साथ मंच पर जाकर यह पुरस्कार लिया। जिला समन्वयक गोपाल राय, समेत ग्राम का सफाई कर्मी मौजूद रहा। मिशन निदेशक राज कुमार ने यह पुरस्कार प्रदान किया। उन्होंने पूरी टीम को स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के दूसरे चरण में और बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रेरित किया। रहरवा का पुरष्कर जिला पंचायत राज अधिकारी वीरेंद्र सिंह, जिला समन्वयक गोपाल राय के साथ ग्राम प्रधान पति मुनेश, पंचायत सचिव देवेंद्र कुमार, सफाई कर्मी अनुराधा ने मंच पर जाकर संयुक्त रूप से लिया। इसी समारोह में सफाई कर्मी राम करन को मिशन निदेशक ने अच्छा कार्य करने के लिए सम्मानित किया।

job require
job require
Exit mobile version