पति से परेशान युवति ने एएसपी से मांगी मदद
हापुड़
दहेज उत्पीड़न की शिकार गढ़मुक्तेश्वर थाना क्षेत्र की एक युवती ने बुधवार को एएसपी से शिकायत कर पति से तलाक दिलाने की मांग की है। पति ने ससुराल वालों के खिलाफ केस तय कर तलाक देने से इनकार कर दिया है।
आरोपी जान से मारने की धमकी दे रहा है
इतना ही नहीं आरोपी उसे जान से मारने की धमकी देकर धमका रहे हैं। एएसपी ने मामले की जांच सीओ गढ़मुक्तेश्वर को सौंपी है। शिकायतकर्ता गढ़मुक्तेश्वर की पत्नी ने बताया कि 26 अप्रैल 2021 को उसकी शादी शाहदरा, दिल्ली के नितेश सिंघल से हुई थी। शादी के कुछ दिन बाद पति उसे शामली जिले के अपने गांव झिंझाना ले गया।
परेशान होकर चली गई मायके
शादी के कुछ समय बाद ससुराल वाले अतिरिक्त दहेज की मांग कर उसे प्रताड़ित करने लगे। पति समेत ससुराल वाले शराब पीकर उसके साथ मारपीट करते थे। आरोपियों ने उसके साथ आपत्तिजनक हरकतें भी कीं। प्रताड़ना से परेशान होकर 16 अक्टूबर 2021 को वह अपने घर वापस आ गयी.
साल 2022 में उन्होंने पति समेत ससुराल पक्ष के पांच लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया. इसके बाद आरोपी ने मामले में फैसला करने की बात कही, जिसके बाद दोनों पक्ष के लोग आपसी सहमति से तलाक लेने पर राजी हो गये. 12 जुलाई 2022 को दिल्ली स्थित कोर्ट में तलाक का पहला चरण पूरा हुआ.
एएसपी से मदद मांगी
इस बीच पीड़िता और उसके परिजनों ने आरोपियों की ओर से बयान दिए थे. जिसके चलते जज ने मामले में फाइल रिपोर्ट लगाकर इसे खत्म कर दिया. इसके बाद आरोपी ने पीड़िता को तलाक देने से इनकार कर दिया, जिसके बाद पीड़िता ने कोर्ट में अपनी आपत्ति दर्ज कराई. कोर्ट ने मामले की दोबारा सुनवाई का आदेश दिया.
अब आरोपी लगातार पीड़िता और उसके परिजनों को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। थाना स्तर पर कोई कार्रवाई नहीं होने पर उसने एएसपी से शिकायत कर न्याय की गुहार लगाई है। उन्होंने एएसपी से कहा कि सर! मैं अपने पति के घर नहीं जाना चाहती, प्लीज़ मुझे तलाक दे दो। एएसपी मुकेश चंद्र मिश्र ने बताया कि मामले की जांच सीओ गढ़मुक्तेश्वर को सौंपी गई है। जांच रिपोर्ट के आधार पर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।