हथियारों के बल पर रोकने का किया प्रयास, नहीं रुकने पर मार दी बाइक की टक्कर
गढ़मुक्तेश्वर, थाना बाहदुरगढ़ इलाके में पलवाड़ा रोड पर सरेशाम दो सशस्त्र बदमाशों ने गैस कर्मचारी की बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर लगने से बाइक गिरी और कर्मचारी घायल होककर बेहोश हो गया। जिसके बाद बदमाश बाइक की डिग्गी में रखे 1.40 लाख रुपये लूटकर फरार हो गए। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया है।
वीक एंड से पहले गढ़मुक्तेश्वर तहसील क्षेत्र में बदमाशों को खुला चैलेंज दिया। पहले तहसील में ही कम्प्यूटर चोरी कर सरकारी डाटा उड़ा ले गए। वहीं दोपहर बाद शाम के समय ब्रजघाट तीर्थनगरी स्थित भारत गैस एजेंसी के कर्मचारी से 1 लाख 40 हजार रुपये लूट लिए। इसके अलावा गढ़ कोतवाली अन्तर्गत नगर में तहसील रोड पर एक महिला हसीना को दोगुने करने का लालच देकर करीब 40 हजार रुपये कीमत के सोने के कुंड़ल लूट ले गए।
भारत गैस एजेंसी संचालक उधम सिंह ने बताया कि एजेंसी पर विनीत निवासी ढोलपुर नौकरी करता है। आज बैंक बंद होने के कारण वह अपने गांव को ही 1 लाख 40 हजार रुपये कैश साथ लेकर जा रहा था। रास्ते में बाइक सवार दो बदमाशों ने पहले तमंचे से भीयभीत करने की कोशिश की परंतु न रुकने पर बाइक को टक्कर मार कर गिरा दिया। कर्मचारी बेहोश होकर गिर गया। जिसके बाद बदमाश कैश लूट ले गए।
थाना अध्यक्ष का कहना है कि हादसे में बाइक टकराई और बैग में रखे रुपये लेकर दूसरे बाइक वाले गायब हो गए हैं। जिनकी तलाश की जा रही है।