हापुड़ के मोहल्ला त्रिलोकीपुरम में रोटी सप्लाी करने जा रहे एक युवक से तीन आरोपियों ने मारपीट 

हापुड़ के मोहल्ला त्रिलोकीपुरम में रोटी सप्लाी करने जा रहे एक युवक से तीन आरोपियों ने मारपीट

हापुड़,

कोतवाली हापुड़ के मोहल्ला त्रिलोकीपुरम में रोटी सप्लाी करने जा रहे एक युवक से तीन आरोपियों ने मारपीट की। बीच बचाव करने पर पीड़ित के भाई के साथ भी तमंचे के बल पर मारपीट की गई। तीनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
शादाव पुत्र मोबीन निवासी त्रिलोकीपुरम, बुलन्दशहर रोड ने दी गई तहरीर में बताया है कि उसका छोटा भाई कैफ अपने घर से बाइक पर सवार होकर रुमाली रोटी होटल के लिए सप्लाई करने जा रहा था । रास्ते में कुछ हौरन देने पर आमिर पुत्र बन्ने जुबैर, जुन्नी पुत्र इरफान अनस पुत्र इकराम निवासी त्रिलोकीपुरम आग बबूला हो उठे और आरोपियों ने उसके छोटे भाई को जमकर पीटा।
जब उसे घटना की सूचना मिली तो वह मौके पर पहुंचा तो आरोपियों ने तमंचा निकालकर उसे धमकाया और उसके साथ भी मारपीट की। पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

Exit mobile version