कच्चे घाट को जाने रास्ता हो रहा है बदहाल कावड़ यात्रा के दौरान आने वाले शिव भक्तों को उठानी होगी भारी दिक्कत
गढ़मुक्तेश्वर गंगा किनारे पर स्थित कच्चे घाट को जाने वाला मुख्य रास्ता बारिश का पानी भरने के कारण बुरी तरह बदहाल हो रहा है जिससे सावन मास में आने वाले शिव भक्तों को आवागमन में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा परंतु तहसील प्रशासन समेत जिला पंचायत विभाग इस तरफ से पूरी तरह अनजान बना हुआ है
गढ़मुक्तेश्वर के कच्चे घाट पर मेन मुख्य रास्ते पर भरा हुआ है पानी सावन मेला लगने वाला है कैसे पहुंचेंगे गढ़मुक्तेश्वर के कच्चे घाट पर गंगा स्नान करने वाले श्रद्धालु सरकार व प्रशासन इसकी तरफ कोई ध्यान नहीं दे रहा है क्योंकि हर रोज श्रद्धालु गंगा स्नान करने के लिए कच्चे घाट पर पहुंचते रहते हैं अगर जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान ना कराया गया तो श्रद्धालु होंगे परेशान मुख्य रास्ते पर कब्जे धारियों ने बांद् रखे हैं कांटेदार तार जो सुप्रीम कोर्ट व सरकार के दिशा निर्देशों का सीधे तौर पर उल्लंघन है क्योंकि इसके कारण किसी भी श्रद्धालुओं को मोटरसाइकिल व पैदल श्रद्धालुओं को चोट लग सकती है इन्हें जल्द से जल्द दूर कराया जाना बेहद जरूरी हो गया है कच्चे स्नान घाट पर नाव आदि की व्यवस्था का दायित्व देख रहे पूर्व पालिका सभासद एवं निषाद पार्टी के जिला अध्यक्ष विपिन निषाद का कहना है की कच्चे घाट पर प्रतिमा पूर्णिमा अमावस्या पर लाखों की भीड़ गंगा स्नान जैसे धार्मिक अनुष्ठान करने आती है जबकि रोजमर्रा में भी यहां हजारों गंगा भक्त आकर पुण्य अर्जित करते हैं आगामी सावन मास में यहां लाखों शिवभक्त और गंगा स्नान करने वालों का जमावड़ा लगेगा परंतु बारिश के कारण पानी भरने से मुख्य रास्ते की हालत बेहद खस्ता हो चुकी है जिसके चलते श्रद्धालुओं को आवागमन में भारी दिक्कत उठाने के साथ ही रास्ते में कोई भी दुर्घटना हो सकती है परंतु कई बार अवगत कराने के बाद भी तहसील प्रशासन और जिला पंचायत विभाग इस ओर कोई ध्यान देने को तैयार नहीं जो बेहद दुख एवं दुर्भाग्य का विषय है