फायरिंग करने वाले शातिर इस्लाम को रविवार देर रात लिसाड़ी गेट पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया

फायरिंग करने वाले शातिर इस्लाम को रविवार देर रात लिसाड़ी गेट पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया

मेरठ

मेरठ में लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के शालीमार गार्डन में कब्जे को लेकर डेयरी संचालक पर ताबड़तोड़ फायरिंग करने वाले शातिर इस्लाम को रविवार देर रात लिसाड़ी गेट पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया हैं

इस्लाम को पैर में गोली लगी हैं। पुलिस ने इस्लाम के पास से एक पिस्टल और भारी संख्या में कारतूस भी बरामद किए हैं। इस्लाम को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं।

डेयरी संचालक पर की थी फायरिंग

19 अक्टूबर को शातिर शूटर सलमान उसके भाई आसिफ व इस्लाम ने शालीमार गार्डन में डेयरी संचालक साहिल, उसके पिता एवं भाई पर ताबड़तोड़ फायरिंग की थी। सलमान साहिल की डेयरी पर कब्जा करना चाहता था। उसने एक सप्ताह पहले ही साहिल और उसके स्वजन को डेयरी खाली करने को कहा था। जब उन्होंने डेयरी खाली नहीं की तो सलमान ने अपने भाइयों और साथियों के साथ डेयरी पर पहुंचकर साहिल और उसके परिवार पर ताबड़तोड़ फायरिंग की थी।

इंस्पेक्टर जितेंद्र सिंह ने बताया कि एक सूचना के बाद शौकीन गार्डन के आम का बाग में सलमान के साथी इस्लाम के छिपे होने की सूचना मिली।

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर इस्लाम को घेरकर पकड़ने का प्रयास किया तो उसने पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी फायरिंग में इस्लाम के पैर में गोली लग गई और वह घायल हो गया।

Exit mobile version