डीएम ने ग्राम सचिव का वेतन रोकने के दिये निर्देश, जन चौपाल में डीएम ने सुनी ग्रामीणों की समस्याएं,निस्तारण के दिये निर्देश

डीएम ने ग्राम सचिव का वेतन रोकने के दिये निर्देश, जन चौपाल में डीएम ने सुनी ग्रामीणों की समस्याएं,निस्तारण के दिये निर्देश

,हापुड़ ।

जिला अधिकारी अभिषेक पांडे की अध्यक्षता में हापुड़ ब्लाक क्षेत्र के गांव ग्राम महमूदपुर जन चौपाल का आयोजन किया गया। जिसमें जिलाधिकारी ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनकर निस्तारण के लिए सम्बंधित विभागों के अधिकारियों का निर्देशित किया। साथ ही ग्रामीणों द्वारा शिकायत करते पर सचिव का वेतन रोकने के डीएम ने निर्देश दिये।

शुक्रवार को गांव महमूदपुर में आयोजित जन चौपाल में अधिकारियों द्वारा सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी ग्रामवासियों को दी गई। इसके उपरांत जिलाधिकारी ने ग्राम वासियों से गांव की समस्याएं सुनी तथा मौके पर संबंधित विभाग के अधिकारियों द्वारा उनका निस्तारण कराया गया तथा जो समस्याएं लंबित रह गई हैं उनका 10 दिनों के भीतर निस्तारण करने के निर्देश दिए गए। जन चौपाल के दौरान ग्राम वासियों द्वारा विभिन्न समस्याएं जैसे राशन की उपलब्धता, पानी की उपलब्धता, आवासीय योजनाओं द्वारा मकान बनाने,शौचालय,पानी का भराव तथा पानी के निकासी की समस्या आदि के बारे में ग्रामीणों द्वारा जिला अधिकारी को अवगत कराया गया।

जन चौपाल में ग्रामीणों द्वारा मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने में लापरवाही बरतने की सचिव केके चौधरी की शिकायत की,जिस पर डीएम ने नाराजगी व्यक्त करते हुए सचिव का वेतन रोकने के निर्देश दिये।

Exit mobile version