न्यू सैंचुरी स्कूल में पांच दिवसीय फ्री समर कैम्प आयोजित, बच्चों को किया पुरस्कृत

न्यू सैंचुरी स्कूल में पांच दिवसीय फ्री समर कैम्प आयोजित, बच्चों को किया पुरस्कृत

, हापुड़।

नगर के गढ़ रोड स्थित
न्यू सैंचुरी पब्लिक स्कूल में पांच दिवसीय फ्री समर कैंप का समापन किया गया, जिसमें बच्चों को पुरस्कृत किया।

कैंप में स्कूली बच्चों को शिक्षिकाओं ने क्ले मिट्टी से सुन्दर सुन्दर चीजे बनाना, पेपर क्राफ्ट ,रंग भरना,वाद वावाद प्रतियोगिता, गेम्स, ,डांस क्लास , फैशन शो आदि सिखाया ।

प्रिंसिपल डॉ सुनीता शर्मा ने बताया कि बच्चों के लिए इस प्रकार की गतिविधियों को करते रहने से उनका शारीरिक और मानसिक विकास बहुत अच्छा होता है जो उनको आगे बढ़ाने के लिए अति आवश्यक है।

इस मौके पर शिक्षिक संजू सिंह, गायत्री, पारुल, आयुष , राहुल, कशिश, विधि, मालती विमल, नीलम, पिकी,, निकिता, आदि का सहयोग रहा।

Exit mobile version