घर का बिजली का बिल पौनें दो लाख देख परिजनों के उड़े होश, पीड़ित दंपत्ति बिजली अधिकारियों से बिल सही करनें के लिए कर रहा है मिन्नतें, अधिकारी खामोश

घर का बिजली का बिल पौनें दो लाख देख परिजनों के उड़े होश, पीड़ित दंपत्ति बिजली अधिकारियों से बिल सही करनें के लिए कर रहा है मिन्नतें, अधिकारी खामोश

हापुड़

हापुड़ अपनें नये नये कारनामों के लिए चर्चित बिजली विभाग का एक नया कारनामा सामनें आया हैं। विभाग ने एक घरेलू कनेक्शन का बिजली का बिल पौनें दो लाख भेज दिया,जिसे देख दंपत्ति के होश उड़ गए और अब वह अधिकारियों से बिल ठीक करनें की मिन्नतें कर रहा है, लेकिन अधिकारियों के कानों पर जूं तक नहीं रेंग रही।

पिलखुवा के गांव करनपुर जट निवासी रवि कुमार ने बताया कि उसने नवंबर 2021 में अपनी पत्नी मधु के नाम घरेलू बिजली कनेक्शन लिया था। आरोप है कि बिल नहीं आने पर उसके द्वारा कई बार शिकायत की गई, लेकिन उसे एक भी बार बिजली का बिल उपलब्ध नहीं कराया गया। पिछले सप्ताह पहली बार उसके घर पहुंचे विद्युत कर्मियों ने 1,78526 रुपये का बिल देकर कनेक्शन काट दिया। वह तभी से बिजली बिल को सही. कराने के लिए चक्कर काट रहा है, लेकिन उसकी अभी तक सुनवाई नहीं हो पाई है।

एसडीओ धौलाना प्रदीप कुमार ने बताया कि तकनीकी खराबी के चलते बिल गलत बन गया होगा, जल्द ही उसे सही करा दिया जाएगा

Exit mobile version