रोक लगाने के बाद भी चल रहा हिंडन एयरपोर्ट के पास निर्माण कार्य

 रोक लगाने के बाद भी चल रहा हिंडन एयरपोर्ट के पास निर्माण कार्य

गाजियाबाद

हिंडन एयरपोर्ट के पास निर्माण कार्य पर रोक के बाद भी लोग रुक नहीं रहे हैं. एयरपोर्ट की दीवार से आठ से 12 मीटर की दूरी पर मकानों का निर्माण चल रहा है. जी-20 के दौरान गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) ने एयरपोर्ट के पास मकानों के निर्माण पर रोक लगा दी थी।

कुछ घरों की छत की खिड़कियाँ हिंडन हवाई अड्डे की ओर खुलती थीं। जीडीए ने इन मकानों की खिड़कियां बंद कर दी थीं। जिन घरों में दूसरी और तीसरी मंजिल का निर्माण कार्य चल रहा था उन्हें भी बंद करने को कहा गया।

दैनिक जागरण टीम गुरुवार को हिंडन एयरपोर्ट से सटी कॉलोनी की गलियों में पहुंची। कुछ घर एयरपोर्ट की दीवार से आठ से 12 मीटर की दूरी पर बने हैं. कई मकानों की दूसरी और तीसरी मंजिल पर निर्माण कार्य पाया गया। मकान मालिक मौके पर नहीं मिला।

वहां काम कर रहे मजदूरों ने दैनिक जागरण की टीम से पूछा कि जी-20 के कारण निर्माण कार्य कब तक बंद रहेगा? मकान मालिक ने उन्हें इस बारे में नहीं बताया है.

उन्होंने कहा कि कुछ अधिकारी आये थे और तीन-चार दिनों तक निर्माण कार्य बंद रखने की बात कह कर चले गये. मकान मालिक निर्माण कार्य करा रहा है। इसी तरह एयरपोर्ट के पास अन्य जगहों पर भी घर बनते दिखे.

अतिक्रमण हटाया गया
नगर निगम की ओर से दुकानदारों को नोटिस दिया गया है कि वे अपना सामान सड़क पर न फैलाएं. दुकान के सामने कोई ट्रॉली नहीं होनी चाहिए। पसौंडा, सिकंदरपुर, गरिमा गार्डन, शालीमार गार्डन, राजेंद्र नगर और करहैड़ा में ट्रॉलियां हटा दी गई हैं।

अब सड़क पर एक भी ट्रॉली-ट्रैकर नहीं है. जी-20 सम्मेलन के बाद ही लोग ट्रॉली लगा सकेंगे।

इस संबंध में प्रभारी मुख्य अभियंता मानवेंद्र सिंह ने बताया कि प्रवर्तन टीम मकान बनाने और खिड़कियां बंद करने का काम देख रही है। आप इसके बारे में कुछ बता सकते हैं.

Exit mobile version