हाईवे पर कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई हादसे में एक व्यक्ति की

हाईवे पर कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई हादसे में एक व्यक्ति की

बुलंदशहर

खुर्जा कोतवाली क्षेत्र में हाईवे पर कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दो लोग घायल हो गए। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

बुलंदशहर की रामा एनक्लेव कालोनी निवासी 48 वर्षीय योगेंद्र कुमार पुत्र बुद्ध सिंह अपने साथी जितेंद्र निवासी गांव खुशहालपुर और सोमवीर निवासी यमुनापुरम बुलंदशहर किसी कार्य से एटा गए थे। जहां से मंगलवार रात को वह कार में सवार होकर वापस बुलंदशहर लौट रहे थे। जब वह अलीगढ़ गाजियाबाद हाईवे पर खुर्जा क्षेत्र में बरोली कट के निकट पहुंचे, तो इसी दौरान कार अनियंत्रित हो गई। साथ ही सड़क किनारे पेड़ से टकराने के बाद पलट गई। हादसे में योगेंद्र की मृत्यु हो गई।

कोतवाली प्रभारी रवि रतन सिंह ने बताया कि अभी मामले में तहरीर नहीं मिली है।  तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।
Exit mobile version