नेशनल हाईवें पर जाम लगाकर खड़ा कार चालक ट्रैफिक पुलिस से उलझा , पुलिस ने की कार सीज
हापुड़
थाना हापुड़ क्षेत्र के नेशशल हाईवे अम्बेडकर चौराहे पर कार खड़ी करके जाम लगाकर खड़े युवक ने ट्रैफिक पुलिस के टोकने पर उनसे उलक्ष गया। पुलिस ने गाड़ी सीज कर दी।
जानकारी के अनुसार हापुड़ थाना क्षेत्र के अम्बेडकर तिराहे पर वाहनों का जाम लग रहा था, तभी ट्रैफिक पुलिस कर्मी की निगाह वहां पड़ी,तो उन्होंने कार चालक को टोंक दिया। जिससे कार सवार क्षुब्ध हो गया और पुलिसकर्मियों से उलक्ष गया। जिससे ट्रैफिक पुलिसकर्मियों ने कार सीज कर दी