अधिवक्ता की पत्नी को अश्लील मैसेज व वीडियो भेजकर परेशान कर रहा है दुकानदार,दी तहरीर
हापुड़। थाना हापुड़ क्षेत्र निवासी एक अधिवक्ता ने एक दुकानदार पर उनकी पत्नी के मोबाइल नंबर पर अश्लील मैसेज व वीडियो भेजकर परेशान करने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है।
हापुड़ निवासी अधिवक्ता ने बताया कि 23 दिसंबर से लगभग चार दिन पहले से विनीत निवासी मोहल्ला शिवपुरी जिसकी दुकान पक्काबाग में है, अपने मोबाइल नंबर से उनकी पत्नी के मोबाइल नंबर पर अश्लील मैसेज व वीडियो भेज रहा है। इतना ही नहीं आरोपी अश्लील बातें कर पैसे का लालच देकर उनकी पत्नी को मानसिक तौर पर तंग व परेशान भी कर रहा है।
थाना प्रभारी निरीक्षक मुनीश प्रताप सिंह ने बताया कि मामलें में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी।